शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Weather forecast: हिमाचल में इतने दिन मौसम रहेगा साफ, फिर इस जून से फिर बिगड़ेगा मौसम
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज बिलासपुर,मुन्ना ,शिमला, हमीरपुर ,कुल्लू, कांगड़ा, सोलन सिरमौर,मंडी, किन्नौर के कई क्षेत्रों में भारी व हल्की बारिश हुई। प्रदेश में दिनभर मौसम सुहाना बना रहा। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में आगामी कुछ दिनों का मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने 25 जून से प्रदेश में दोबारा बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। रविवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल बरसने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 21 जून से मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहुल स्पीति में 22 जून से मौसम साफ होने के आसार हैं।