Weather forecast: हिमाचल के इन जिलों में बारिश के चलते 4 दिनों का येलो अलर्ट जारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज बुधवार को कई जिलों में बारिश का क्रम लगातार जारी रहा। इसी बीच आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम के खराब रहने की संभावना है। वही मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 16 व 21 जून तक राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में खराब मौसम के चलते बिलासपुर, ऊना ,हमीरपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर, में आगामी 4 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि चंबा ,कांगड़ा ,कुल्लू, मंडी में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट है। 16 व 17 जून को प्रदेश के ऊंचाई वाले जिलों व मैदानी क्षेत्रों में अलर्ट के चलते बारिश और तूफान चलने की संभावना भी जताई गई है। वहीं प्रदेश में 18 जून से 20 जून तक मौसम साफ रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म: हिमाचल में अब 18 प्लस वालों को बिना स्लॉट बुक किए लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानें कब
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Shimla Weather Center) के अनुसार प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों कुल्लू , किन्नौर, सिरमौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, चंबा व कुल्लू , मंडी के ऊपरी इलाको में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। वहीं मध्यवर्ती व मैदानी क्षेत्रों के साथ लगने वाले जिलों बिलासपुर ,हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना, सिरमौर, सोलन, शिमला, कुल्लू के अधिकांश भागों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है वहीं 16 जून से 21 जून तक प्रदेश के मध्य ऊंचाई वाले भागों में बारिश-अंधड़ व उच्च पर्वतीय भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है।