Weather forecast: उत्तराखंड के कई जिलों में 5 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, और नैनीताल जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। देहरादून के आसपास के इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं। वह कई जिलों में वर्षा का क्रम जारी है। इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश में आगामी 5 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसाः उत्तराखंड में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
प्रदेश में 17 जून से 19 जून तक मौसम खराब रहने की संभावना है राज्य के उत्तरकाशी ,चमोली ,रुद्रप्रयाग ,देहरादून ,अल्मोड़ा, बागेश्वर ,नैनीताल तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं भारी बारिश व बिजली गिरने का येलो अलर्ट है। जबकि चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि 20 व 21 जून को प्रदेश में मौंसम साफ रहेगा।