मौसमः हिमाचल में तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी; ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई जिलो बुधवार को कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, मंडी और केलांग में बूंदाबांदी हुई। वहीं रोहतांग दर्रा, अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल और कुंजुम दर्रा समेत प्रदेश की चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे हैं। राजधानी शिमला में हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप भी खिली। वीरवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और अंधड़ का पूर्वानुमान है। 16 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।
प्रदेश में बढ़ती गर्मी के बीच बुधवार को कुछ क्षेत्रों में बारिश होने से लोगों को राहत मिली है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा प्रदेश सहित किन्नौर जिला में 13 व 14 अप्रैल, 2022 को भारी वर्षा की संभावाना जताई है तथा सभी से एहतियात बरतने का आग्रह किया है। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मद्नेजर जिलावासियों व यहां आने वाले पर्यटकों से आग्रह किया है
कि वे 13 व 14 अप्रैल को मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्ेदनजर उपरी क्षेत्रों व कण्डों में जाने से परहेज करें जिससे किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान से बचा जा सके। उन्होंने ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगंठनों, ट्रैकर्ज व अन्य नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत सतर्कता बरतें तथा किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा की स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र की दूरभाष संख्या 8580819827, 9459457587, 01786-223155,51,52,53,54 व टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करें।