हमीरपुर। स्थानीय नगर परिषद के सभी वार्डों में वार्ड सभा का गठन 2 अक्तूबर से पहले किया जाएगा। परिषद के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में संबंधित पार्षद की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा। इन कमेटियों में कम से कम 50 प्रतिशत सदस्य महिलाएं होंगी। ये सभी सदस्य संबंधित वार्ड के स्थायी निवासी होंगे। कार्यकारी अधिकारी ने हमीरपुर शहर के निवासियों से वार्ड सभाओं की गठन प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है।
Back to top button