कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

वरिष्ठ नागरिकों के लिए वॉकाथान पहली जुलाई को

कुल्लू । यदि आप 60 पार है अपने को अभी भी जवान मानते हैं तो इसकी आजमाइश के लिए आपको पहली जुलाई को दौड़ने का मौका दिया जा रहा है। आपको केवल दौड़ना ही नहीं होगा बल्कि प्रतियोगिता को भी जीतना होगा। ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में आगामी 29 जून से आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय जिलास्तरीय रेडक्रॉस मेले के अंतिम दिन वरिष्ठ नागरिकों के लिए वाकाथोन करवाई जाएगी।




जिलाधीश आशुतोष गर्ग ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 60 वर्ष अथवा इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रातः काल एक से डेढ़ किलोमीटर लंबी वाकाथोन रथ मैदान से शुरू की जाएगी। इसके लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है और पंजीकरण शुल्क 50 निश्चित किया गया है। प्रतिभागियों को अपना पंजीकरण जिला कल्याण अधिकारी अथवा जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के कार्यालय में करवाना होगा। प्रतिभागियों की संख्या सीमित होने के कारण पंजीकरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 28 जून निश्चित की गई है हालांकि इसमें बदलाव किया जा सकता है।




आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रतियोगिता के पहले तीन स्थान पर आने वाले विजेताओं को क्रमशः 15 सो रुपए,  1000 और 700 के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रतिभागियों को पंजीकरण के दौरान आधार कार्ड के प्रति तथा एक फोटोग्राफ अपने साथ लाना होगा।




उपायुक्त ने कहा कि रेडक्रॉस मेले के दौरान शतरंज प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी।  यह प्रतियोगिताएं अंडर 14 बॉयज, अंडर 14 गर्ल्स, अंडर-19 बॉयज तथा अंडर-19 गर्ल्स के अलावा वरिष्ठ वर्ग के लिए भी करवाई जाएगी। अंडर 14 बॉयज तथा गर्ल्स के प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश 1000,  700 और 500 और अंडर-19 बॉयज गर्ल्स श्रेणियों में क्रमश 1200, 800 और 600 जबकि वरिष्ठ वर्ग में यह पुरस्कार क्रमश 1500 रुपए,  1000 और 700 निर्धारित किए गए हैं। अंडर 14 तथा अंडर-19 बॉयज और गर्ल्स की प्रतियोगिताएं 29 व 30 जून को जबकि वरिष्ठ वर्ग के लिए शतरंज प्रतियोगिता पहली जुलाई को करवाई जाएगी। शतरंज प्रतियोगिताओं में पंजीकरण के संबंध में 94 188 44044 व 70 184 81081 पर संपर्क करने को कहा गया है।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button