3 जुलाई से शुरू होगी केलांग से दिल्ली की वोल्वो बस सेवा, मिलेगी नई सुविधाएं
उन्होंने कहा कि जनजातीय जिले के लिए वोल्वो बस सेवा का उपलब्ध होना पर्यटन परिदृश्य के लिए नए आयाम लेकर आएगा। उन्होंने ये भी बताया कि लाहौल और स्पिति घाटी के स्थानीय लोगों को परिवहन की सुविधा देने के मकसद से 4 जुलाई को पथ परिवहन निगम द्वारा काजा से त्रिलोकनाथ के लिए भी 37 सीटर बस सेवा शुरू होगी। इन सभी बस सेवाओं का शुभारंभ तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा करेंगे।
केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने कहा कि शुरुआती चरण में काजा से त्रिलोकीनाथ के लिए चलने वाली इस बस को 15 दिन के ट्रायल पर संचालित किया जाएगा। यदि यात्रियों की अपेक्षित संख्या मिली तो ये बस सेवा निरंतर रहेगी। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को केलांग से लेह के लिए भी बस सेवा शुरू हो रही है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि चंबा जिला की जनजातीय पांगी घाटी के किलाड़ से चंबा के लिए भी बस सेवा का ट्रायल पूरा कर लिया गया है।