Video : एनएसएस में स्वयंसेवियों ने चलाया अभियान
राजगढ़। आज दिनांक 24.12.2021 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनियो दीदग ज़िला सिरमौर में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के तीसरे दिन का कार्य सम्पन्न हुआ।
इस दिन छात्रों ने प्रोजेक्ट के तहत संस्था द्वारा चुने हुए गांव दीदग बाजार एवं टिफरी मैं श्रम दान किया गया। जिसके अंतर्गत समीप के जलस्त्रोत की सफाई की गई। बाजार के आसपास की झाड़ियां काटी गई तथा बाजार से जगह जगह से कूड़ा इकट्ठा किया गया।
सायें के सत्र में मुख्य अतिथि तथा स्त्रोत व्यक्ति के रूप में , पूर्व चिकित्सा अधीक्षक एवं BMO रहे ,Dr. यशवंत चौहान उपस्थित रहे। जिन्होंने किशोरावस्था , व्यक्तिगत तथा सामाजिक स्वच्छता एवं COVID-19 जैसे विषयों पर स्वयं सेवियों का मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती नीलिमा चौहान, कार्यक्रम अधिकारी श्री विजेश पुंडीर के साथ दीदग विद्यालय के स्टाफ सदस्य श्री मनोज कुमार, संजय शर्मा और श्रीमती विजय उपस्थित रहे।