कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

 वीरेन्द्र कंवर ने तकीपुर में किया कांगड़ा हाट का लोकार्पण

धर्मशाला । कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशुपालन एवं मछली पालन मंत्री  वीरेंद्र कंवर ने आज कांगड़ा उपमंडल के अंतर्गत तकीपुर में स्वयं सहायता समूह के उत्पादों के बिक्री केन्द्र ‘‘कांगड़ा हाट’’ का लोकार्पण किया। इस हाट में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने की सुविधा मिलेगी। वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को उत्पाद बेचने के लिए बेहतर विपणन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कारगार कदम उठाए जा रहे हैं। इसी दिशा में तकीपुर में कांगड़ा हाट की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की दिशा में यह कदम सार्थक साबित होगा। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के लिए यह एक ऐसा मंच होगा जहां पर वे अपने द्वारा तैयार किए गए स्थानीय उत्पादों को बेच सकते हैं और उन उत्पादों को बेचकर वे इसे अपनी आय का साधन बना सकते हैं।


उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में ग्रामीण स्तर पर स्वयं सहायता समूह बेहतर कार्य कर रहे हैं। स्वयं सहायता समूहों को उत्पाद तैयार करने के लिए आर्थिक मदद के साथ टेªनिंग भी नियमित तौर पर दी जा रही है ताकि स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि हाट खुलने से स्थानीय उत्पादों को नई पहचान भी मिलेगी तथा इससे लोगों का रूझान भी स्थानीय उत्पादों की तरफ बढ़ेगा।


ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि इस हाट का निर्माण ऐसे स्थल पर किया गया है जहां से रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक गुजरते हैं और इस हाट को देखकर वे इसकी और अवश्य आकर्षित होंगे तथा स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों को खरीदेंगे। इस मौके पर अनेक स्वयं सहायता समूह द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाए गए तथा उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी रखी गई। मुख्यातिथ ने सवयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किये गए उत्पादों का अवलोकन किया गया तथा उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि बीडीओ कार्यालय के बचे हुए कनिष्ठ अभियंता को लेपटाप आबंटित किये जाएंगे।


इससे पूर्व डीआरडीए निदेशक रुबेल ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए  स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित किये जा रहे सामान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।


इस अवसर पर पूर्व विधायक संजय चौधरी, सचिव ग्रामीण विकास विभाग संदीप भटनागर, निदेशक ग्रामीण विकास विभाग ऋग्वेद ठाकुर, प्रदेश सचिव भाजपा वीरेन्द्र चौधरी, अध्यक्ष भाजपा मंडल अध्यक्ष कांगड़ा सतपाल सौनी, परियोजना अधिकारी सोनू गोयल, जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा, राजेस्याल, हिरिन्द्र, रेखा, उत्तम, बबिता संधू, निर्मल कांता, कुलदीप, निर्मल, अमितेश शाह, समस्त खंड विकास अधिकारी जिला कांगड़ा, तकीपुर पंचायत प्रधान सुरेश कुमार,  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
APC Forestbanner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button