अपराध/हादसेसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
HP Accident : दो कारों में जोरदार भिड़ंत, तीन लोग..

ऊना। जिला ऊना के उपमंडल अंब अंबेडकर भवन क़े पास एक आल्टो कार और फॉर्च्यूनर में टक्कर हो गई। हादसे में 3 लोगो को गंभीर चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार यह लोग ऑल्टो कार में सवार होकर चंडीगढ़ जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी अंबेडकर भवन के पास पहुंची, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही फार्च्यून नंबर ने उन्हें गलत दिशा से आकर टक्कर मार दी।
ऑल्टो सवार 3 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया। पुलिस को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, उन्होंने मौके पर पहुंचकर फॉर्च्यूनर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।