सुपर मैग्नेट स्कूल में सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया गया
हमीरपुर। यूनियन बैंक की शाखा प्रबंधक निधि ने बताया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार पूरे देश में ‘सतर्कता जागरुकता सप्ताह’ मनाया जा रहा है। यह प्रत्येक वर्ष उस माह के दौरान मनाया जाता है, जिसमें सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन आता है। उन्होंने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सुपर मैग्नेट स्कूल में शुक्रवार को ‘सतर्कता जागरुकता सप्ताह’ के उपलक्ष पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यूनियन बैंक की ओर से नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने व जागरुकता पैदा करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुपर मैग्नेट स्कूल के कक्षा तृतीय, चतुर्थ, पंचम के विद्यार्थियों ने कला प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने बताया कि यूनियन बैंक की तरफ से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर शाखा प्रबन्धक पूजा पठानिया, सुपर मैग्नेट स्कूल की निदेशक मीना दत्त शर्मा, प्रधानाचार्य वाटिका सूद सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा ।