Video: हिमाचल में भारी बारिश से नदियां उफान पर, अगले 2 दिन भी भारी बारिश
शिमला। पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का कहर जारी है। हिमाचल के कई जिलों में भारी बारिश हुई है। बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा व धर्मशाला , कुल्लू ,शिमला ,सिरमौर, किन्नौर , मंडी, सोलन,चंबा के कई क्षेत्रों में जमकर भारिश हुई है। भारी बारिश के कारण प्रदेश की सभी नदियां उफान पर हैं, व कई जिलों में भूस्खलन व गिरने वाली चट्टानों के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं प्रशासन ने लोगों को हिदायत दी है कि बारिश के दौरान नदी नालों के पास ना जाए, घर में ही रहे। बिलासपुर जिले में बीती रात से ही भारी बारिश का क्रम सुबह तक जारी रहा और रुक-रुक कर कई जगहों पर बारिश हो रही है।बिलासपुर जिले से होकर गुजरने वाली सतलुज नदी भी भारी बारिश के कारण उफान पर है।जबकि घुमारवीं के अंतर्गत आने वाली नदी श्रीखड में भी पानी का स्तर बढ़ गया है।
सरकाघाट-धर्मपुर एनएच भी वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया है
वहीं भारी बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा सड़कों पर आ गया है जिससे सड़कों पर वाहनों के पहिए थम गए हैं। चंडीगढ़-मनाली एनएच भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। सरकाघाट-धर्मपुर एनएच भी वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया है। इसके अलावा मंडी जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से 50 के लगभग मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। उधर, सरचू में ट्रक फंसने से मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। लेह की ओर से आ रहे वाहनों को लाहुल स्पीति पुलिस ने सरचू व मनाली से लेह जा रहे वाहनों को दारचा में रोक दिया है, जबकि कुछ एक वाहन दारचा व सरचू के बीच भी फंस गए हैं।
प्रदेश भर में 19 और 20 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस दौरान लोगों को नदी-नालों के किनारे न जाने की प्रशासन द्वारा हिदायत भी दी गई है। बता दें कि प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है जिसके चलते नदी-नाले उफान पर है। वहीं मौसम विभाग केंद्र शिमला ने प्रदेश में 2 दिन भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश भर में बादल बरसने का पूर्वानुमान है। प्रदेश भर में 19 और 20 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज और फिर दो दिन येलो अलर्ट जारी हुआ है।