Video: किन्नौर भूस्खलन हादसे में 10 की मौत, 14 लोगों को किया गया रेस्क्यू
किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में निगुलसरी में राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर पहाड़ दरकने से हुए हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है। जबकि घटनास्थल से अब तक 14 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना और पुलिस के जवान रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। स्थानीय लोग भी हर संभव मदद कर रहे हैं। 40 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई है।
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे ने बताया कि निगुलसेरी में नेशनल हाईवे-5 पर भूस्खलन घटनासथल पर आईटीबीपी की तीन बटालियन के करीब 200 जवान हैं। पहाड़ी से लगातार चट्टानें गिर रही हैं। वही, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने उनसे बातचीत कर इस घटना के बारे में जानकारी ली और राहत और बचाव कार्य के लिए भारत सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।