हिमाचल

दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास की घोषणा कर दी हैं। 350 से ज्यादा इंटरनेशन मैच खेल चुके भज्जी आगे क्या करेंगे यह स्पष्ट नहीं है, वहीं कहा जा रहा है कि Harbhajan Singh रिटायरमेंट के बाद किसी आईपीएल टीम के बतौर सपोर्ट स्टाफ जुड़ सकते हैं। हरभजन सिंह के करियर की बात करें तो उन्होंने मार्च 1998 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था।

वे आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टेस्ट मैच खेलने उतरे थे। इसके बाद से साल 2015 तक उन्होंने कुल 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट चटकाए, जबकि 236 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 269 विकेट लिए। इसके अलावा 28 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 25 विकेट दर्ज हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में दो शतकों के साथ 2225 रन बनाने में सफल रहे हैं, जबकि वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से 1237 रन निकले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button