बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

घुमारवीं उप मण्डल की विभिन्न पंचायतें हुई कटेनमेंट जोन में शामिल

बिलासपुर। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला बिलासपुर के घुमारवीं उप मण्डल की विभिन्न पंचायतों के गांवों को कटेनमेंट जोन बनाया गया है। यह आदेश एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने जारी किए है जिन्हें तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

आदेशों में बताया गया है कि ग्राम पंचायत पनोह के गांव नालटी के वार्ड न0 2 और गांव सनौर के वार्ड न0 7, ग्राम पंचायत अमरपुर के गांव अमरपुर के वार्ड न0 2 और 3, ग्राम पंचायत भुलस्वाई के गांव चालग के वार्ड न0 1 के 1 घर के 50 मीटर दायरे, गांव पंतेहड़ा के वार्ड न0 6 के 1 घर के 50 मीटर दायरे, गांव लुहारवीं के वार्ड न0 4 के 1 घर के 50 मीटर दायरे,  ग्राम पंचायत डंगार के गांव डंगार के वार्ड न0 4 के 1 घर के 50 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत कुठेड़ा गांव मलोह के वार्ड न0 2 के 1 घर के 50 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत कुठेड़ा के गांव कुठेडा के वार्ड न0 1 के 1 घर के 100 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत दधोल के गांव दधोल के वार्ड न0 2 के 1 घर के 50 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत डंगार के गांव हरित्लयांगर के वार्ड न0 3 के 1 घर के 50 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत डंगार के गांव डंगार के वार्ड न0 4 के 100 मीटर दायरे, कोलोनी वार्ड के वार्ड न0 5 के 1 घर के 50 मीटर दायरे, शास्त्री कोलोनी के वार्ड न0 3 के 1 घर के 50 मीटर दायरे, पुराने बस स्टैण्ड घुमारवीं के वार्ड न0 2, एम.सी घुमारवीं वार्ड न0 3 और वार्ड न0 5 के 1-1 घर के 50 मीटर दायरे, नजदीक बचत भवन के वार्ड न0 5 के 50 मीटर दायरे, गांव बजोहा के वार्ड न0 5 के 1 घर के 50 मीटर दायरे, आईपीएच कोलोनी वार्ड न0 5 के 1 घर के 50 मीटर दायरे, गांव लुखाणी के वार्ड न0 4 के 1 घर के 50 मीटर, ग्राम पंचायत ननावां के गांव बलोही के वार्ड न0 5 के 1 घर के 50 मीटर, ग्राम पंचायत सलोण के वार्ड न0 1 के 1 घर को 100 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत लददा गांव रनसाल के वार्ड न0 2 के 1 घर को 50 मीटर दायरे को कटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button