सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

ऊना व हरोली में विभिन्न क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल

ऊना । एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत एमसी ऊना के वार्ड 4 में कलावती, एमसी ऊना के वार्ड 2 में मीनाक्षी, एमसी ऊना पुल वाला बाजार के वार्ड 5 में राकेश कुमार, संतोषगढ़ के वार्ड 3 में विवेक सेखड़ी, मैहतपुर के वार्ड 3 में सीमा देवी और वार्ड 2 में मीना देवी, चताड़ा में हरजोत कौर, बसोली के वार्ड 1 में हैप्पी सिंह, लोअर कोटला कलां के वार्ड 5 में जगजीत चंद, चताड़ा के वार्ड 2 में मोहन लाल, अप्पर अरनियाला के वार्ड 7 में सुनीता, रायपुर सहोड़ां के वार्ड 4 में हरीश, रक्कड़ कॉलोनी के वार्ड 2 में प्रदीप, रक्कड़ कॉलोनी कर्ण, पनोह के वार्ड 6 में कुसुम लता, रायपुर सहोड़ां के वार्ड 9 में हरीश, झलेड़ा की हिल व्यू कॉलोनी में कमल किशोर, एमसी मैहतपुर बसदेहड़ा के वार्ड 5 में बलबीर सिंह और वार्ड 1 में संतोष कुमार, बहडाला के वार्ड 10 में रविंद्र शर्मा, अप्पर देहलां के वार्ड 11 में लीला देवी और वार्ड 9 में प्रेम सिंह, भड़ोलियां खुर्द के वार्ड 5 में संजना, रक्कड़ कॉलोनी में अरविंद चौधरी, झुडोवाल में कृष्णा वाला, सुनेहरा में रेनू चौधरी, अप्पर देहलां के वार्ड 1 में मनजिन्द्र सिंह, नंगड़ा में मुखतयारी, चताड़ा के वार्ड 1 में कुसुम लता, लोअर अरनियाला के वार्ड 6 में कमलेश कुमारी, अप्पर भटोली के वार्ड 5 में तृष्ला देवी, बरनोह के वार्ड 2 में गौरव, जलग्रां टब्बा में संजीव शर्मा, धमांदरी के वार्ड 4 में दशमेश देवी, लोअर देहलां के वार्ड 3 में बक्षो, झलेड़ा में मीना शर्मा, रैंसरी के वार्ड 6 में प्रियंकाके घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसक अतिरिक्त अप्पर अरनियाला के वार्ड 5 में हार्दिक शर्मा, रक्कड़ कॉलोनी के वार्ड 2 में संदीप कुमार, चड़तगढ़ के वार्ड 2 में अजय कुमार व कोटला कलां के वार्ड 5 में सुधा के घरों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।



एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजावर के वार्ड 3 में सुखविंदर सिंह और वार्ड 6 में आदिती शर्मा, गोंदपुर जयचंद के वार्ड 2 में सुमन कुमारी, हिलेड़ा बिलना के वार्ड 2 में सुरिंदर सिंह और सतविंदर सिंह व कुंगड़त के वार्ड 1 में कश्मीरी लाल जोशी के घर से अरूण कुमार जोशी के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।



ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से बाहर
एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मलाहत के वार्ड 1 में मदन लाल, लोअर अरनियाला के वार्ड 5 में सुर्दशन, इंडस्टऊी ऐरिया मैहतपुर में शिवम, रायपुर सहोड़ां के वार्ड 6 में दौलत राम, जनकौर में ऊषा देवी, ऊना में नीलम कुमारी, धीरज, दलीद कुमार, और विनोद कुमार, लोअर अरनियाला के वार्ड 6 में विजय जोशी, बहडाला के वार्ड 1 में गोपाल किशन के घरों को कंटेनमेंट जोन की सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि आगामी 14 दिनों की अवधि तक एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य जारी रहेगा।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button