शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

मंडी में 18 पल्स वालो के लिए लगेगे टीके , देखिए सूची

मंडी । 18-44 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए जिला मंडी के स्वास्थ्य खण्डों में 21 जून को टीकाकरण का कार्य निर्धारित कर लिया गया है ।  स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून को स्वास्थ्य खण्ड जंजैहली की ग्राम पंचायत जंजैहली के लोगों के लिए नागरिक अस्पताल जंजैहली में, ग्राम पंचायत संगलवारा के लोगों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संगलवारा, ग्राम पंचायत धार जरोल के लिए एचएससी जनेहर, ग्राम पंचायत पजैण के लए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंजैण, ग्राम पंचायत थाची के लिए प्राथमिक स्वास्थय केंद्र थाची, ग्राम पंचायत बालीचौकी के लोगों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी, ग्राम पंचायत थुनाग के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थुनाग, ग्राम पंचायत शिल्हीबागी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धारवाथाच, बागचनोगी पंचायत के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागाचनोगी, थाचाधार पंचायत के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ागुसैणी, पंचायत खौली के लिए एचएससी खौली, छतरी पंचायत के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छतरी, थट्टा पंचायत के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थट्टा, बरयोगी पंचायत के लिए एचएससी बरयोगी तथा खुहान पंचायत के लोगों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुहान में टीकाकरण का कार्य किया जायेगा ।


स्वास्थ्य खंड पधर में डलाह पंचायत के लोगों के लिए नागरिक अस्पताल पधर, बरोट पंचायत के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोट, पाली पंचायत के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली, बालीधार पंचायत के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालीधार, टिक्कन पंचायत के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बल्हटिक्कर, सुधार पंचायत के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुधार, चुक्कू पंचायत के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुक्कू, नौहली पंचायत के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ध्रमण, गुम्मा पंचायत के लिए एचएससी गुम्मा, हरगुनैण पंचायत के लिए एचएससी हराबाग, नेरघरवासड़ा पंचायत के लिए मझारणू तथा मसोली पंचायत के लिए एचएससी मसोली ।


स्वास्थ्य खण्ड बलद्वाड़ा में ग्राम पंचायत थौना, भद्रवाड़, बलद्वाड़ा, धनालग, समैला, चौक, पटड़ीघाट, रखोह, गोपालपुर, गैहरा, जमणी, भाम्बला, सुलपुर तथा फेतहपुर में टीकाकरण का कार्य किया जायेगा ।स्वास्थ्य खण्ड करसोग में ग्राम पंचायत निहरी के लोगों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निहरी, पांगणा पंचायत के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांगणा, सवामाहुं पंचायत के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माहुंनाग, सेरी पंचायत के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेरी बंगलो, काव पंचायत के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काव, ग्राम पंचायत चुराग के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुराग, ग्राम पंचायत सराहन के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अशला, ततापानी पंचायत के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ततापानी व ग्राम पंचायत चौरीधार के लिए एचएससी चौरीधार में टीकाकरण का कार्य किया जायेगा ।


उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड रोहांडा में ग्राम पंचायत डैहर के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डैहर व ग्राम पंचायत रोहांडा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहांडा, मलोह पंचायत के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलोह, नालग पंचायत के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलेली, खुराहल पंचायत के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुराहल, खिलड़ा व कपाही पंचायत के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धारंडा, चाम्बी व चौक पंचायत के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौक, जरोल व सलवाणा पंचायत के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरोल तथा कनैड व लोअर बैहली पंचायत के लोगों के लिए कनैड में टीकाकरण का कार्य किया जोयगा ।


स्वास्थ्य खण्ड लड़भड़ोल में ग्राम पंचायत एहजू के लिए एचएससी खोली, मटरू पंचायत के लिए एचएससी मटरू, धराहल पंचायत के लिए चौरंझ, तुलाह पंचायत के लिए एचएससी तरामबली, ग्राम पंचायत पीड़ बैडहलू के लिए एचएससी बाराली तथा ममाण बांदर पंचायत के लिए एचएससी सैंथल में टीकाकरण का कार्य किया जायेगा । स्वास्थ्य खण्ड बगसैड में ग्राम पंचायत सरण के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगसैड, बारा पंचायत के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारा, मझोठी पंचायत के लिए देवधार, परवाडा पंचायत के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परवाड़ा, शिलणू पंचायत के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिलणू, सैंज पंचायत के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज, धीशटी पंचायत के लिए जाछ, झुंगी पंचायत के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झुंगी तथा गोहर पंचायत के लिए नागरिक अस्पताल गोहर जबकि स्वास्थ्य खण्ड संधोल के तहत ग्राम पंचायत संधोल के लिए नागरिक अस्पताल संधोल, बनवार पंचायत के लिए धर्मपुर, टिहरा पंचायत के लिए नागरिक अस्पताल टिहरा, टौरजाजर पंचायत के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडप, बिंगा पंचायत के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मढ़ी, घरवासड़ा पंचायत के लिए धरवार, चोलथरा पंचायत के लिए  प्राथमिक  स्वास्थ्य केंद्र चोलथरा, स्योह पंचायत के लिए स्योह, ब्रांग पंचायत के लिए मोरला, सजाओ पंचायत के लिए सजाओपिपलू, रोपड़ी पंचायत के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसदा हवाणी, बसंतपुर पंचायत के लिए एचएससी सधोट व सधोट पंचायत के लिए रसैणगलू में टीकाकरण का कार्य किया जायेगा ।


प्रवक्ता ने बताया कि संबंधित पंचायत के लोग निर्धारित किए गए स्वास्थ्य संस्थान में ही टीकाकरण के लिए जाएं । जिला की अन्य पंचायतों के 18-44 आयु वर्ग के  लोगों के लिए चरणबद्व ढंग से विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में टीकाकरण का कार्य किया निर्धारित किया जायेगा । उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्रों में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मंडी के दो केंद्रो, लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक, नागरिक अस्पताल रत्ती, सुन्दरनगर, सरकाघाट जोगेन्द्रनगर,  रिवालसर, करसोग तथा एचएससी पुरानी मण्डी में भी किया जायेगा । उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य संस्थानों में मौके पर ही पंजीकरण करवा कर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर 100 लोगों का टीकाकरण किया जायेगा जबकि शहरी क्षेत्रों में स्लाट बुकिंग के माध्यम से टीकाकरण किया जायेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button