नौकरी/युवा

सीमा सड़क संगठन में सुपरवाइजर, स्टोर कीपर समेत 459 पदों पर वैकेंसी

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) में ड्राफ्टमैन, सुपरवाइजर स्टोर, रेडियो मैकेनिक, लैब असिस्टेंट, मल्टी स्किल्ड वर्कर (मेसन), मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टेटिक), स्टोर कीपर टेक्निकल के पदो के पदों पर 459 वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए bro.gov.in पर जाकर 4 अप्रैल 2021 तक आवेदन किया जा सकता है। ये वैकेंसी जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स के लिए निकाली गई है।



पदों का ब्योरा इस प्रकार है-
योग्यता 
ड्राफ्टमैन
शैक्षणिक योग्यता – साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास। एवं आर्किटेक्चर या ड्राफ्टमैनमैनशिप में दो साल का डिप्लोमा कोर्स
आयु सीमा – 18-27 वर्ष
वेतनमान – 29200-92300 , पे लेवल-5
सुपरवाइजर स्टोर
शैक्षणिक योग्यता – ग्रेजुएशन डिग्री, एवं मैटिरियल मैनेजमेंट या इनवेंट्री कंट्रोल या स्टोर कीपिंग में सर्टिफिकेट
आयु सीमा – 18-27 वर्ष
वेतनमान – 25500-81100 , पे लेवल-5
रेडियो मैकेनिक 
शैक्षणिक योग्यता – 10वीं पास, ITI से रेडियो मैकेनिक का सर्टिफिकेट एवं दो साल का अनुभव
वेतनमान – 25500-81100 , पे लेवल-4
आयु सीमा – 18-27 वर्ष
स्टोर कीपर टेक्निकल
शैक्षणिक योग्यता – 12वीं पास, एवं स्टोर कीपिंग का ज्ञान
वेतनमान – 19900-63200 , पे लेवल-2
आयु सीमा – 18-27 वर्ष
चयन
लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, प्रैक्टिकल/ट्रेड टेस्ट,
लिखित परीक्षा में अनारक्षित, ईडब्लयूएस व ओबीसी वर्ग के लिए पासिंग मार्क्स 50 फीसदी तय किए गए हैं। वहीं एससी, एसटी वर्ग के लिए पासिंग मार्क्स 40 फीसदी हैं।

ज्यादा विवरण के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

bro Notification


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button