उत्तराखंड : सिसोदिया ने मदन कौशिक की खुली बहस की चुनौती को स्वीकारा
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की विकास के मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती को स्वीकार किया है। सिसोदिया ने ट्विटर पर मदन कौशिक का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि “मुझे ख़ुशी है कि उत्तराखंड में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक जी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोज़गार पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काम पर खुली बहस का निमंत्रण दिया है। माननीय मदन जी से मेरा अनुरोध है कि वे समय और स्थान तय करके बता दें मैं चर्चा के लिए आना चाहूँगा।”
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया ने गत दिनों अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान त्रिवेंद्र सरकार के काम को लेकर असंतोष जताते हुए जनता के हित में काम न करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद मदन कौशिक ने उन्हें था कि हम प्रदेश सरकार के पांच तो क्या एक साथ एक सौ काम गिनाने को तैयार हैं।