उत्तराखंड
उत्तराखंड सरकार ने ब्लैक फंगस को घोषित किया महामारी
देहरादून। उत्तराखंड ने भी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है। स्वास्थ्य सचिव डा.पंकज कुमार पांडे के हस्ताक्षरों से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में में कोविड-19 के प्रभाव के कारण म्यूकरमाइकोसिस अर्थात ब्लैक फंगस के मरीजों की निरंतर वृद्धि, म्यूकरमाइकोसिस का कोविड-19 के साइड इफेक्ट के रूप में सामने आने तथा म्यूकरकाइकोसिस एवं कोविड-19 का एकीकृत समन्वय रूप से उपचार किए जाने के दृष्टिगत पूर्व में कोविड-19 को महामारी घोषित किया जा चुका है, अब म्यूकरमाइकोसिस अर्थात ब्लेक फंगस को संपूर्ण राज्य में महामारी घोषित किया जा रहा है।