देहरादून। उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार गिरावट जारी है स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज प्रदेश में 136 नए मरीज़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 04 मरीज़ो की कोरोना से मौत हो गई। वहीं प्रदेश में आज 206 मरीज़ स्वस्थ भी हुए है। प्रदेश में रिकवरी रेट 95.29 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ेंःमहिन्द्र शर्मा बने उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड में सदस्य
आज किस जिलें में कितने आए नए मरीज़, पढें…
देहरादून में आज सर्वाधिक 53 मामलें, अल्मोड़ा में 0, बागेश्वर में 0, चमोली में 1, चंपावत में 5, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 3, पौड़ी गढ़वाल में 4, पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी गढ़वाल में 14, उधम सिंह नगर में 11, उत्तरकाशी़ में 22 नए मामले आए है।
आज किस जिलें में कितने मरीज़ हुए स्वस्थ, जानें…..
आज देहरादून में 10, अल्मोड़ा में 10, बागेश्वर में 23, चमोली में 8, चंपावत में 10, हरिद्वार में 56, नैनीताल में 10, पौड़ी गढ़वाल में 57, पिथौरागढ़ में 0, रुद्रप्रयाग में 01, टिहरी गढ़वाल में 01, उधम सिंह नगर में 10, उत्तरकाशी़ में 10 मरीज़ स्वस्थ हुए है।
उत्तराखंड में कोरोना की ताजा स्थिति
कुल संक्रमित-338644
कुल एक्टिव केस-3136
कुल स्वस्थ मरीज़-322681
मृतकों की कुल संख्या-7035
Back to top button