सगाई बड़ी बहन से प्यार छोटी से, अब खानी पड़ी जेल की हवा, जानिये क्यों

देहरादून। डालनवाला में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। यहां एक युवक ने सगाई की बड़ी बहन से और छोटी बहन से प्यार कर बैठा।
डालनवाला थाना इंस्पेक्टर नंदकिशोर भट्ट के अनुसार बीते 4 अप्रैल को थाने में एक नाबालिग किशोरी की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो 8 अप्रैल को किशोरी को हिमाचल प्रदेश से बरामद कर लिया गया। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि महावीर सिंह हाल निवासी लक्कड़ बाजार बस अड्डा शिमला और मूल निवासी दोसा बलाचौर जिला शाहिद भगत सिंह नगर के वह सम्पर्क में थी। पता चला कि इस युवक की कुछ समय पहले किशोरी की बड़ी बहन के साथ सगाई हुई थी।
इसके बाद से इसकी किशोरी से भी बात होने लगी और प्यार होने लग गया। प्यार इतना परवान चढ़ा कि युवक के कहने पर किशोरी हिमाचल प्रदेश पहुंच गई। आरोप है कि यहां पर युवक ने उनके साथ दुष्कर्म किया। बीते दिन पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।