बिलासपुरः कदंरौर पुल के पास हादसा; ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत

बिलासपुर। बिलासपुर में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 75 वर्षीय कांशी राम के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग अपनी गाड़ी में सवार होकर किसी काम से बाजार आया हुआ था। जैसे ही वह गाड़ी लेकर बाजार पहुंचा अचानक उसे सामने शोभा यात्रा दिखाई दी। शोभा यात्रा को देख बुजुर्ग अपने आप को नहीं रोक सका और दर्शनों के लिए जैसे ही वह अपनी गाड़ी से नीचे उतर कर सड़क पार करने लगा अचानक सामने से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद डाला।
पुलिस जांच में जुटी
बता दें कि मृतक बुजुर्ग 25 साल पहले सेना से रिटायर होकर आया था। बताया ये भी जा रहा है कि इस हादसे में बुजुर्ग का सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे के बाद पूरा बाजार मौके पर इकट्ठा हो गया और
मृतक बुजुर्ग के स्वजनों को इसकी सूचना दी गई। वहीं पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।