युवक मंडल बैरी-दडोला ने रामलीला का आयोजन किया

बिलासपुर । ग्राम पंचायत बैहना-जट्टा में डॉ भीमराव युवक मंडल बैरी-दडोला ने श्री राम नाटक समिति के साथ रामलीला का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम 8 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चला इस कार्यक्रम में युवक मंडल के प्रतिनिधियों और सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया प्रिंस कुमार ने माता सीता, उप प्रधान मोहित कुमार जी ने हनुमान जी का, प्रधान मुनीश कुमार जी ने बाली, सचिव विशाल कुमार ने शत्रुघ्न, अनमोल कुमार ने विश्वामित्र, करण कुमार ने भरत, नितिन कुमार ने वशिष्ठ, करण कौंडल, जसप्रीत, गुरप्रीत, हरि ओम नवीन, गुरु प्रीत, ने राजकुमार का रोल अदा किया और पलक, स्नेहा, हेमलता, ने रामलीला में मंच- संचालक का कार्य किया युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार ने बताया युवक मंडल के प्रतिनिधियों और सदस्यों ने राम नाटक मंच मे अपनी सेवाएं पूरी लगन एवम ईमाईमानदारी से दी है
युवक मंडल पहले से ही धार्मिक, सामाजिक, शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए, स्वच्छता के प्रति जागरूक ,खेलो के प्रति जागरूक, इत्यादि क्षेत्र मे अपनी सेवाएं देता आया और आगे भी इसी तरह देता रहेगा।