अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, घर में पसरा मातम

रुड़की। देवभूमि उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। इसी बीच हरिद्वार जिले के रुड़की में सड़क हादसे में शामली के दो दोस्तों की मौत हो गई। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं जवान बच्चों की मौत से कोहराम मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शामली निवासी सोनित कुमार (25 वर्ष) अपने दोस्त सचिन धीमान के साथ बाइक पर सवार होकर गुरुवार रात पनियाला गांव की तरफ आ रहा था। गांव के पास ही रात करीब दस बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें सोनित और सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सिविल अस्पताल भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि पुलिस ने दोनों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर आज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं जवान बेटो की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।