सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

Una : मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में कमजोर बच्चों को 25 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान

ऊना। उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 12 के तहत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अलाभित समूह के छात्रों हेतूू 25 प्रतिशत आरक्षण देने तथा फीस प्रतिपूर्ति हेतू जागरूक करने के दृष्टिगत माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए जिला के समस्त निजी पाठशालाएं आरक्षित वर्गों के बच्चों के दाखिले हेतू 25 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करना सुनिश्चित करें।




उन्होंने बताया कि सभी निजी स्कूल वर्ष 2023-24 में होने वाले दाखिल हेतू प्रचार-प्रसार के माध्यमों से जागरूक करें ताकि गरीब एवं आरक्षित वर्गाें के छात्रों को इसका लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त विद्यालयों के सूचना पट्ट पर अंकित करने के साथ-साथ प्रोस्पेकटस में आरक्षण का विवरण मुद्रित करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिकत प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को कार्यालय की वेबसाईट पर भी अपलोड किया गया है।




प्रहार अभियान के तहत होगा ऊना जिला में नशे पर प्रहार
ऊना। ऊना जिला में प्रहार अभियान के माध्यम से नशे की रोकथाम के लिए शिक्षा, पुलिस स्वास्थ्य, राज्य कर एवं आबकारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा आगामी एक वर्ष के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी तथा इस दिशा में जमीनी स्तर पर कार्य किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त राघव शर्मा ने इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर इस पूरे अभियान के प्रभारी होंगे।




उन्होंने बताया कि अभियान में सरकारी विभागों के अलावा जनप्रतिनिधियों स्वयंसेवी संस्थाओं युवक मंडलों तथा महिलाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। अभियान के तहत ऊना जिला के सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों, उच्च विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालय तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में योजनाबद्ध तरीके से युवा पीढ़ी को नशे से बचने तथा इससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगां।




इसके अलावा नशे से पीड़ित व्यक्तियों को विशेषज्ञों द्वारा परामर्श प्रदान कर उन्हें उचित परामर्श व उपचार प्रदान करना भी सुनिश्चित किया जाएगा। उपायुक्त ने शिक्षा, पुलिस स्वास्थ्य, राज्य कर एवं आबकारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एक सप्ताह के भीतर इस संबंध में अपनी विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत करें।




इस अवसर पर महेंद्र पाल गुर्जर अतिरिक्त उपायुक्त ऊना, जनक सिंह उप निदेशक (उच्च शिक्षा), देवेंद्र सिंह चंदेल उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, विनोद सिंह डोगरा उपायुक्त राज्य कार्य एवं आबकारी विभाग,जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार, रविंद्र सिंह बनियाल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना, अनीता शर्मा जिला कल्याण अधिकारी सनी गुलेरिया पुलिस निरीक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button