सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
ऊनाः हरोली को मिले पंजाबी भाषा अध्यापक के 17 पद
ऊना।हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा है कि हरोली को पंजाबी भाषा अध्यापक के 17 पद मिले हैं, जिससे अब हरोली की सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में जल्द ही इनकी तैनाती की जाएगी। प्रो. राम कुमार ने कहा कि 25 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर हरोली विस क्षेत्र के प्रवास पर आए थे तथा उसी दिन उनके सामने हरोली में पंजाबी भाषा अध्यापकों को भर्ती करने की मांग रखी गई थी, जिसे सीएम ने सहर्ष स्वीकार कर लिया था। उन्होंने हरोली की मांग को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले चार वर्षों में हमने सरकार से जो भी मांगा, वह मिला है। उन्होंने कहा कि हरोली विस क्षेत्र पंजाब राज्य की सीमा के साथ सटा हुआ है तथा यहां पर पंजाबी भाषा बोली जाती है। साथ ही हरोली के अनेकों परिवारों की रिश्तेदारियां पंजाब में पड़ती हैं। इसीलिए हरोली विस क्षेत्र की यहां के सरकारी स्कूलों में पंजाबी भाषा को पढ़ाने की चिर लंबित मांग थी, जिसे मौजूदा प्रदेश सरकार ने पूरा कर दिया है। 17 पंजाबी भाषा अध्यापक पद हरोली को प्रदान करने के लिए प्रो. राम कुमार ने मुख्यंमत्री जय राम ठाकुर के साथ-साथ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का भी धन्यवाद किया है।