बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
चंबाः वरिष्ठ नागरिकों से किया वर्चुअल संवाद
चंबा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान लिए आज “वरिष्ठ नागरिक संवाद दिवस” कार्यक्रम में जिला की तहसील चंबा,चुराह,सलूणी,चुवाड़ी, डलहौजी और भरमौर में 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों से दूरभाष पर वार्तालाप करके उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली । इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर भी वरिष्ठ नागरिकों से बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरयाल ने बताया कि जिला के 60 वर्ष से अधिक आयु के 117 वरिष्ठ नागरिकों से तहसील कल्याण अधिकारियों द्वारा अपनी तहसीलों के वरिष्ठ नागरिकों से वर्चुअल संवाद किया गया।