सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
एक साल पांच काम में ऊना बना प्रदेश के लिए मॉडल : वीरेन्द्र कंवर
ऊना। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री ने थानाकलां में जिला ऊना के समस्त ब्लॉकों में चल रहे विकास कार्यों पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वीरेंद्र कंवर ने अधिकारियों को पूरी ईमानदारी व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के टिप्स भी दिए और कहा कि किसी भी कार्य में किसी भी स्तर पर कोई भी कोताहि न बरती जाए। उन्होंने सभी अफसरों को हिदायत दी और अधिक ऊर्जा के साथ कार्यो का निष्पादन करें।
उन्होंने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा है कि सभी अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा एक साल पांच काम के तहत भेजे गए कार्यों को धरातल पर उतारने में पूर्ण सहयोग करें जिससे जनता को लाभ मिल सके। पंचायतों का विकास शहरों की तर्ज पर होना चाहिए। इस दौरान पंचायती राज मंत्री ने जिला ऊना में चल रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए अधिकारियों को शाबाशी दी। उन्होंने कहा कि कार्य का बोझ अधिक होने के बावजूद अधिकारी अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चल रहे कार्यों पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस बैठक में गगरेट से विधायक राजेश ठाकुर विशेष तौर पर मौजूद रहे। इसके अलावा पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर सहित डीपीओ ऊना और सभी समस्त विकास खंडों के बीडीओ, एसडीओ व जेई उपस्थित रहे।