सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
ऊना : 18+ का टीकाकरण अभी नहीं, वैक्सीन आने का इंतजार
ऊना। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि जिला ऊना में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु वालों का कोविड-19 टीकाकरण 1 मई से लगाया जाना संभव नहीं है, क्योंकि अभी तक राज्य के लिए वैक्सीन प्राप्त नहीं हुईं है। उन्होंने कहा कि जैसे ही जिला ऊना में वैक्सीन की सप्लाई प्राप्त होगी, वैसे ही 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु वालों का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए 28 अप्रैल 2021 से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा पंजीकरण के लिए www.cowin.gov.in पर जाकर लाभार्थी खुद को पंजीकृत कर सकते हैं। जिला में जब तक वैक्सीन प्राप्त नहीं होती, तब तक सत्र (सैशन) शैड्यूल उपलब्ध नहीं होगाI कोविड से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 1075 या 104 नंबरों पर संपर्क करें। यह टीकाकरण हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क लगाने का निर्णय लिया गया है।