शिक्षा

UGC का बड़ा ऐलानः 30 सितंबर तक कम्पलीट हो फर्स्ट ईयर के एडमिशन, नई गाइडलाइंस जारी

नई दिल्ली। यूनिवर्सिटी ग्रांड कमीशन (UGC) ने सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को एग्जासमिनेशन और एकेडमिक कैलेंडर की गाइडलाइंस जारी कर दी है। कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते इस वर्ष एकेडमिक सेशन भी लेट हो गया है और एग्जाकम भी समय से नहीं हो सके हैं। आयोग ने पूरे सेशन को रेगुलेट करने के लिए सभी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। आयोग ने कहा है कि 2021-22 सेशन के लिए फर्स्ट ईयर कोर्सेज़ में एडमिशन 30 सितंबर तक पूरे करने होंगे. खाली बची सीटों पर एडमिशन 31 अक्टू बर तक पूरे करने होंगे. इसके अलावा सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को 01 अक्टूबबर से नया एकेडमिक सेशन भी शुरू करना होगा। परीक्षा ऑनलाइन, ऑफलाइन या मिक्सि तरीके से 31 अगस्तस तक पूरी करनी होंगी।

यूजीसी (UGC)द्वारा जारी नोटिफिकेशन को देखने के लिए यहां क्लिक करें

UGC ने माना कि UG कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए 12वीं के बोर्ड एग्‍जाम रिजल्टर जारी होने जरूरी हैं। चूंकि सभी बोर्ड 31 जुलाई तक अपने बोर्ड रिजल्टज जारी करने वाले हैं, ऐसे में ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन अगले एक महीने यानी 30 सितंबर तक पूरे हो जाने चाहिए।

UGC notification
UGC notification

UGC notification.jpg 02

join whatsapp group

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button