यूको आरसेटी की बैठक आयोजित, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
सोलन। अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल ने कहा कि यूको बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) को ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध कच्चे माल के आधार पर ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यान्वित करने चाहिएं जो अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करने में सक्षम हों। ज़फ़र इकबाल आज यहां यूको आरसेटी सलाहकार समिति की 37वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। ज़फ़र इकबाल ने कहा कि संस्थान को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार सुनिश्चित करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक पात्र इनसे लाभान्वित हो सकें। उन्होंने संस्थान को प्रशिक्षण कार्यक्रमों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बैंकर्स प्रतिमाह कम से कम एक जागरूकता शिविर आयोजित करना सुनिश्चित करें।
यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक रोहित कश्यप ने इस अवसर पर संस्थान की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा गत तिमाही में प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 27 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि आरसेटी द्वारा जिला में 65 विभिन्न पाठ्यक्रमों में युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। युवाओं को मशरूम उत्पादन, मोमबत्ती बनाने, वूमेल टेलर, पापड़, आचार तथा मसाला पाउडर बनाने की विधि, ब्यूटी पार्लर प्रबन्धन, जूट से निर्मित उत्पादों तथा साॅफ्ट ट्वाॅय मेकिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक यूको बैंक के प्रबन्धक केके जसवाल, जिला कृषि अधिकारी डाॅ. सीमा कंसल, डीडीएम नाबार्ड अशोक चैहान सहित अन्य अधिकारी एवं विभिन्न बैंको के प्रबंधक तथा प्रतिनिधि उपस्थित थे।