शिमला। हिमाचल पुलिस द्वारा नशे पर लगाम लगाने के लिए अभियान जारी है। शिमला के रोहडू में पुलिस ने नाके के दौरान उत्तराखंड के दो युवकों को नशे की खेप सहित पकड़ा है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने झाल्टा संपर्क सड़क पर पांगला पुल के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान झाल्टा की तरफ से दो युवक पैदल आ रहे थे। इन्होने जैसे ही सामने पुलिस को देखा यह घबरा गए।
पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया और पूछताछ की। जब इनके पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो इनके पास से 535 ग्राम चरस बरामद हुई। उधर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान नवीन चौहान और उपेंद्र निवासी उत्तराखंड के रूप में हुई है । उधर, डीएसपी चमन लाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संबध में मामला दर्ज कर लिया है। व आगामी कार्रवाई की जा रही है।