अपराध/हादसेउत्तराखंडदेहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर, टिहरी
स्कॉर्पियो के सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर गिरने से दो युवकों की मौत
टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक स्कॉर्पियो के एक सड़क से नीचे दूसरी सड़क में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। हादसा बीती रात सुवाखोली अलमस नगुण मोटर मार्ग पर हुआ। इस घटना की जानकारी लोगों को रविवार की सुबह ही मिल पाई। इस पर मौके पर रेस्क्यू शुरू किया गया है।
बताया गया है कि रविवार की सुबह वाहन चालकों ने मेण्डखाल-लावणी ग्रामीण मार्ग में स्कॉर्पियो पलटी देखी तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दोनों कार सवारों के शव वाहन से बाहर निकाले गए। दोनों मृतक उत्तरकाशी के रहने वाले हैं। सूचना पर राजस्व पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंच गई थी। मृतकों की पहचान अखिल बिष्ट तहसील डुंडा उत्तरकाशी और अंकित रावत उत्तरकाशी के रूप में की गई।