कुल्लू में कोयले की गैस से दो की मौत
कुल्लू। जिला मुख्यालय स्थित लोअर ढालपुर में एक गेस्ट हाऊस के कमरे में दो शव मिले। दोनों की मौत का कारण फिलहाल कोयले की गैस लगना माना जा रहा है। पुलिस को मौके पर कोयले की अंगीठी मिली है। पुलिस फिर भी जांच में जुट गई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि लोअर ढालपुर में एक गेस्ट हाउस से सूचना मिली कि कमरा नंबर 101 अंदर से कुंडी लगी है। कोई भी दरवाजा नहीं खोल रहा है।
इस सूचना पर डीएसपी मुख्यालय और स्टाफ मौके पर पहुंचा। जहां ऊपर का कमरा अंदर से कुंडी लगा हुआ पाया गया। टीम ने वॉशरूम की खिड़की से कमरे में प्रवेश किया और दो शव डबल बेड पर पड़े मिले। स्पॉट निरीक्षण गहराई से किया गया। कमरे के अंदर कोयले की चिमनी पाई गई। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय तारा चंद निवासी चामुंडानगर ढालपुर पीओ ढालपुर और दूसरे की पहचान 20 वर्षीय अजय कुमार निवासी लोअर ढालपुर के रूप में हुई।