अपराध/हादसेबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बिलासपुर : ट्रक के ब्रेक फेल, निजी बस से जा टकराया, कई लोग थे सवार

स्वारघाट। पेट्रोल पम्प स्वारघाट के पास एक ट्रक सवारियों से भरी निजि बस से जा टकराया। यह बस लोकल रूट नयनादेवी से बागछाल के लिए जा रही थी। पेट्रोल पम्प के पास पहुंचने पर बस के काफी आगे चल रहा एक ट्रक बैक होकर बस से जा टकराया। ट्रक चालक ने बताया कि चढ़ाई में चढ़ रहे उसके ट्रक के ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ।
गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं पहुंची। हालांकि बस चालक ने बस को बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन ट्रक की इतनी रफ्तार बन गई कि बस चालक की कोई कोशिश काम नहीं आई।