हिमाचल में बड़ा हादसाः ट्रक खाई में गिरा; तीन की मौत, तीन जख्मी
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, वाहन में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा मनाली-लेह मार्ग पर केलंग से 42 किलोमीटर दूर दीपक ताल के पास पेश आया।
पुलिस कंट्रोल रूम केलांग के अनुसार, केलांग से 40 किमी आगे दीपक ताल के पास यह हादसा हुआ है। ट्रक में कुल छह लोग सवार थे। तीन लोग घायल हैं। तीन की मौत की जानकारी सामने आई है। फिलहाल, पुलिस टीम मौके के लिए गई थी और सेना के जवानों औऱ पुुलिस ने खाई से घायलों को निकाला और केलांग अस्पताल पहुंचाया है।
बताया जा रहा है कि बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन के लिए काम करने वाली एक कंपनी का यह ट्रक था और मजदूर इसमें सवार थे। लेह की तरफ से दारचा की ट्रक तरफ आ रहा था और इस बीच हादसे का शिकार हो गया।
हादसे में ट्रक के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं, हादसे का पता चलने के बाद घायलों को सेना की एंबुलेंस में केलंग पहुंचाया गया। मृतकों के शव को शव सेना के जवान, पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकाल पोस्टमोर्टम के लिए भेजा जा रहा है। हादसे की पुष्टि एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा द्वारा की गई है। हादसे के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। मरने वाले बीआरओ में काम करने वाली निजी कंपनी के कर्मी व मजदूर हैं।