दर्दनाक हादसाः दीवाली पर बुझ गया घर का चिराग, पटाखे जलाते हुए गई मासूम की जान
राजस्थान। राजस्थान के झुंझुनूं में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। बुहाना के बड़बड़ गांव में 11 साल के बच्चे की दर्दनाक मौक हो गई। बच्चे ने खेल-खेल में पटाखा जलाकर स्टील की गिलास में डाल दिया। अचानक पटाखे में जोरदार ब्लास्ट हो गया। विस्फोट में स्टील गिलास का टुकड़ा जाकर सीधे बच्चे की सीने में लग गया। बच्चे की आवाज सुन परिजन मौके पर पहुंचे। फौरन बच्चे को अस्पताल ले जाने की तैयारी हुई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले बच्चे ने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत के बाद पूरा गांव में कोहराम मच गया है। बुहाना के बड़बर गांव में पटाखा फटने से 11 साल के बच्चे की मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार कुछ बच्चे पटाखे जला रहे थे। खेल-खेल में बच्चों ने पटाखे को जलाकर स्टील के गिलास में रख लिया था। पटाखा फटते ही गिलास का एक हिस्सा पास खड़े बच्चे लक्ष्य यादव के सिने में दिल के पास घुस गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार होने पर परिजन मौके पर पहुंचे। इलाज के लिए बच्चे को बुहाना अस्पताल लेकर आ रहे थे। तभी रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया।