अपराध/हादसे
ऊना के उद्योग में दर्दनाक हादसा, सात कामगार जख्मी

ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में आज फिर एक दर्दनाक हादसा पेश आया। हादसे में एक महिला समेत सात कामगार गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें रीजनल अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बाथड़ी स्थित सरिया बनाने वाले नामी उद्योग में बायलर में पिघलाने के लिए डाला गया लोहा उबाल खाकर बाहर आ गया। इस दौरान बायलर के पास खड़े 7 कामगार इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रीजनल अस्पताल रैफर किया गया लेकिन उद्योग प्रबंधन ने कामगारों को बेहतर इलाज के लिए पंजाब के लुधियाना स्थित डीएमसी अस्पताल ले गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।