शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचल में हुआ दर्दनाक हादसा, ट्रक और कार में जोरदार टक्कर , एक की मौत
लाहौल-स्पीति। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल स्पीति के सिस्सू में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें कार और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया गया कि ट्रक सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खेत में जा गिरा। वहीं, कार भी किनारे कई तरफ ही पलटकर क्षतिग्रस्त हो हुई।
वही सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान विनोद के रूप में हुई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, व पुलिस प्राथमिकता के आधार पर मामले की जांच कर रही है।