शिमला के व्यापारियों ने मांगों को लेकर सुरेश भारद्वाज को सौंपा ज्ञापन
शिमला। शहर के व्यपारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से मिला। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपेक्षा कर रहे थे कि सोमवार 7 जून से दुकानों का साधारण समय बहाल कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि शिमला, खास करके माल रोड पर ग्राहक 10-11 बजे के बाद ही आते हैं और सात-आठ बजे तक ख़रीदारी करते हैं। नौ से दो बजे के बीच खास खरीदारी नहीं होती है। माल रोड पर शहरी तथा पर्यटक ख़रीदारी करते हैं, जो 15 महीनों से लगभग शून्य है। दुकानदारों को श्रमिकों के वेतन, बिजली-पानी-कूड़ा-सम्पति कर, किराया, ब्याज इत्यादि देना पड़ता है, जबकि कमाई नहीं हो रही है।
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि दुकानों को खोलने का समय सुबह 10 से आठ बजे तक सोमवार से शनिवार तक हो। बसों का संचालन कोरोना के नियमों के साथ किया जाए। ई पास, नेगेटिव कोविड टेस्ट का सरलीकरण होना चाहिए। कारोबारियों ने उम्मीद जताई कि सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी और उचित कार्रवाई करेगी। उन्होंने शहरी विकास मंत्री का उनके सहयोग के लिए भी आभार जताया।
प्रतिनिधिमंडल में शिमला मॉल व्यापार संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र ऋषि, कवि खन्ना, नरेंद्र नंदा, अतुल टांगरी, कपिल महाशय, हरि मित्तल, आशीष मल्होत्रा, प्रिंस कुकरेजा, कर्ण नंदा, सुशील ठाकुर भी थे। मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सभी मांगों को सुना और सभी जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया।