पर्यटकों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 50 से ज्यादा यात्री थे सवार
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में आज सुबह पर्यटकों से भरी बस दुर्घटनाक्रस्त हो गई। हालांकि भगवान का शुक्र रहा कि इस दुर्घटना में किसी को कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। बस में सवार 50 के लगभग सभी यात्रियों की जान बच गई।
मामला कांगड़ा जिला के बैजनाथ का है जहां गुजरात के पर्यटक टूरिस्ट बस में सवार होकर मनाली से धर्मशाला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही बस बैजनाथ के समीप अवाही नाग मंदिर के पास पहुंची तो अचानक ही बस खाई की ओर लुढ़क गई।
बस को खाई की ओर जाता देख पर्यटकों में भी हड़कंप मच गया। इस दौरान पर्यटकों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। बस पेड़ से टकरा गई जिस कारण गहरी खाई में लुढ़कने से बच गई। वही सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक हादसे में बस में सवार सिर्फ दो लोगों को चोटें आई हैं व अन्य सभी सुरक्षित हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।