बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

हमीरपुर में मनाया विश्व रेडक्रॉस दिवस, कोरोना संक्रमितों को बांटे फल एवं जूस

हमीरपुर। विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर आज जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की अध्यक्ष एवं उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों एवं उनकी सेवा में लगे चिकित्सा स्टाफ को फल एवं जूस इत्यादि वितरित किए।
 देबश्वेता बनिक ने  जिला मुख्यालय में आयुर्वेदिक अस्पताल स्थित जिला कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर उपचाराधीन मरीजों को फल एवं जूस वितरित किए। उन्होंने यहां तैनात डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ को भी फल इत्यादि बांटे। इसके अतिरिक्त वे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के परिसर में स्थापित स्टेप डाउन डीसीसीसी/डीसीएचसी पहुंचीं और वहां कोविड-19 संक्रमित एवं उनकी सेवा में तैनात स्टाफ को फल एवं जूस वितरित किए।



देबश्वेता बनिक ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी असहाय एवं जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव अग्रणी रही है। रैडक्रास के जन्मदाता सर जीन हेनरी ड्यूनाट का जन्म 8 मई, 1828 को स्वीट्ज़रलैण्ड में हुआ। ऐसे में 8 मई का दिन विश्व रैडक्रास दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा में सोसाइटी के सभी सदस्य तत्पर रहते हैं। कोविड-19 महामारी के इस दौर में भी सोसाइटी ने अपना अनुकरणीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आज विश्व रेडक्रॉस दिवस पर हम सब यह संकल्प लें कि सभी पात्र व्यक्ति कोविड टीकाकरण में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और इस महामारी की रोकथाम में अपना हर संभव योगदान देंगे।



उन्होंने कहा कि इस वर्ष की थीम “UNSTOPPABLE” (अरोधनीय) है। कोरोना का कहर “UNSTOPPABLE” है, लेकिन स्वयंसेवियों का सेवाभाव का जज्बा इन विकट परिस्थितियों में भी “UNSTOPPABLE” है। ऐसे में अवश्यमेव ही कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे। देबश्वेता बनिक ने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, हमीरपुर इस उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए वर्षभर कार्यरत रही है। वर्तमान में भी एंबुलेंस सेवा सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में सोसाइटी के स्वयंसेवक दिन-रात कार्यरत हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रिया का पूर्ण तरह पालन करें। आवश्यक न होने पर घरों से बाहर बिल्कुल न निकलें, हमेशा मास्क पहन कर रखें, उचित दूरी बनाकर रखें और हाथों की सफाई का भी विशेष ध्यान रखें।



इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा, जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव लवकेश शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button