उत्तराखंड के 10वें सीएम बने तीरथ सिंह रावत
देहरादून।उत्तराखंड में भाजपा विधानमंडल की बैठक में नेता का चयन होने के बाद तीरथ सिंह रावत (टीएसआर) ने बुधवार की शाम राजभवन में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। जल्द ही वे मंत्रीमंडल का विस्तार करेंगे। इसके बाद मंत्रियों को शपथ ग्रहण कराई जाएगी।
सीएम के चयन में संघ की भूमिका भी अहम रही
उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद आज देहरादून में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में चली विधानमंडल की बैठक में तीरथ सिंह रावत के नाम पर उत्तराखंड के सीएम के लिए मोहर लगा दी गई थी। तीरथ सिंह रावत पौड़ी संसदीय सीट से लोकसभा सदस्य हैं। पार्टी ने ऐसा नेता तय किया, जो कभी विवादित नहीं रहा। साथ ही उनकी छवि भी साफ सुथरी है। साथ ही वह संघ से भी जुड़े हैं। इस बार सीएम के चयन में संघ की भूमिका भी अहम रही।