राजिन्द्र गर्ग प्रातः 10:30 बजे घुमारवीं बचत भवन में टीकाकरण महा अभियान का करेंगे शुभारम्भ

बिलासपुर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 प्रतिरक्षण टीकाकरण महा अभियान का चैथा चरण 21 जून से आरम्भ किया जा रहा है। जिला बिलासपुर में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग प्रातः 10:30 बजे घुमारवीं बचत भवन में टीकाकरण महा अभियान का शुभारम्भ करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में लगभग 40 प्रतिशत लोगों को वैक्सिन की एक-एक खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि वैक्सिनेशन कार्य में गति लाने के लिए 21 जून से आरम्भ किए जा रहे प्रदेशव्यापी अभियान के तहत सोमवार, मंगलवार, बुधवार (21, 22, 23 जून) को जिला में 18 से 44 आयु वर्ग के 1 लाख 65 हजार लोगों को वैक्सिन लगाने का लक्ष्य निर्धारित रखा गया है।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए जिला में 21 जून को 49 केन्द्र स्थापित किए गए है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को पूर्व की भांति ही आनलाईन स्लाॅट बुकिंग के आधार पर ही टीके लगाए जाएंगे जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का मौके पर टीकाकरण के लिए पंजीकरण किया जाएगा तथा पहले आओ, पहले पाओ पर्ची सिस्मट के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा । उन्होंने बताया कि सभी टीकाकरण केन्द्रों पर प्रातः से 10 बजे तक 3 बजे तके लोगों को टीके लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण वीरवार, शुक्रवार, शनिवार को किया जाएगा, इसके लिए पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने बताया कि रविवार के दिन टीके नहीं लगाए जाएंगे लेकिन राजपत्रित अवकाश वाले दिन टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सेवा प्रदाता, फ्रंट लाईन वर्कस जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगवाया है उन्हें पहली डोच 30 जून से पहले लगाई जाएगी। उन्होंने आग्रह किया कि वे 30 जून से पहले अपनी पहली डोज अवश्य लगवा ले। उन्होंने जिला के समस्त 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों से आग्रह किया है कि जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है वे निर्धारित दिनों में अपना कोविड टीकाकरण अवश्य लगवा ले।