10 से 12 जुलाई तक तीन दिवसीय चुराह महोत्सव का होगा आयोजन : विधानसभा उपाध्यक्ष
चंबा । विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने कहा कि 10 से 12 जुलाई तक तीन दिवसीय चुराह महोत्सव का आयोजन चुराह कलामंच भंजराडू में किया जाएगा। यह जानकारी आज उन्होंने महोत्सव की रूपरेखा को लेकर पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों और खंड स्तरीय अधिकारियों के साथ खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान दी। उन्होंने कहा कि काफी अरसे के बाद इस वर्ष चुराह महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने बैठक में तैयारियों की रूपरेखा की समीक्षा करते हुए पुलिस विभाग को कानून व्यवस्था, जल शक्ति विभाग को पानी की व्यवस्था और विद्युत विभाग को बिजली की व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने महोत्सव के दौरान स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस, चिकित्सकों की टीम को तैनात करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि इस दौरान पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज लगवाने का प्रावधान भी होगा। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान 10 जुलाई को खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जबकि 11 जुलाई को महा दंगल का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में उपमंडल अधिकारी (नागरिक) गिरीश सामरा, खंड विकास अधिकारी अश्विनी कुमार, पंचायत समिति अध्यक्ष कौशल्या देवी, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग केबल शर्मा , अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जोगिंदर सिंह सहित दंगल मेला समिति के सदस्य, जिला महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर और विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।