बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

तीन दिवसीय अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव का हुआ आगाज; पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने किया शुभारंभ

घुमारवीं। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उप तहसील भराड़ी में अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव एवं लखदाता छिंज मेला भराड़ी की शुरुआत हुई। जिसमे घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, तथा सबसे पहले शोभा यात्रा अप्पर भराड़ी टोणी देवी मंदिर से लोअर भराड़ी तक निकाली गई। इस दौरान मुख्यातिथि को मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी व मेला कमेटी सदस्यों द्वारा टोपी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी ने मेले में आए स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए, अपने दो बार विधायक कार्यकाल में रहते हुए विद्युत, स्वास्थ्य, सड़क, जल शक्ति विभाग जनहित में किए कार्य के बारे में बताया।

तथा उन्होंने कहा, कि उप तहसील भराड़ी क्षेत्र में आईटीआई भी अपने कार्यकाल में स्वीकृत करवाई थी। उन्होंने कहा, कि हमें सेवानिवृत्त कर्मचारी मिलते हैं और कहते हैं, कि ओल्ड पेंशन योजना को लागू करवाई जाए, उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रभारी शुक्ला ने कहा है, कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही न्यू पेंशन योजना को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा, जिसका उदाहरण राजस्थान और छत्तीसगढ़ है, जहां पर पुरानी पेंशन बहाल कर दिया गया है। अंत में उन्होंने मौजूद पंडाल में आए स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा, कि वह पहले भी क्षेत्र के विकास के लिए काम किए है,

तथा आप सभी का आशीर्वाद रहेगा, तो आने वाले समय में भी जनहित विकास के कार्य को करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने अपनी निधि से 21000 रुपये मेला कमेटी को दिए। इस अवसर करतार चौधरी , पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अमीचंद सोनी, पूर्व जिला परिषद सदस्य पवना शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस घुमारवीं अध्यक्ष जागीर मैहता, जगदीश चन्द्र,ब्लॉक यूथ कांग्रेस घुमारवीं के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल ठाकुर ,ख्याली राम शर्मा, जय कृष्ण ,जेएन शर्मा,आज़ाद चन्द वर्मा ,दीवाना राम चौधरी ,हेमराज ठाकुर, अजय शर्मा,रंजीव चौधरी,सोहन लाल, डॉ रितिक शर्मा ,दिनेश शर्मा,श्याम शर्मा,अजय ठाकुर, तारा चन्द,प्यारे लाल,संजू चौधरी,सरला चौहान,पवना शर्मा ,नीलम शर्मा ,नवनीत गुलेरिया सहित मेला कमेटी के सभी पदाधिकारी व भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button