अपराध/हादसे
कुल्लू में कार खरीदने का झांसा देकर खाते से हजारों रुपये उड़ा लिए, फिर हुआ ये
कुल्लू। एक व्यक्ति ने अपनी कार बेचने के लिए ऑनलाइन साइट पर विज्ञापन डाला। इसके बाद उससे कार खरीदने के बहाने बात कर शातिर ने उसको झांसे में लिया और उसके खाते से हजारों रुपये निकाल लिए। कुल्लू पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, पिछले 15 मार्च को रायसन कुल्लू के एक व्यक्ति ने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ने अपनी कार बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया। जिस पर उनको एक खरीदार का कॉल आया । उसने गाड़ी की कीमत की डील पक्की की और पीड़ित को एडवांस 25000 रुपये देने के लिये पहले पीड़ित के अकाउंट में दस रु भेजे और साथ में 5000 रु की ट्रांसक्शन की रिक्वेस्ट भेजी। लेकिन उसे पीड़ित ने कैंसिल कर दिया। उसने पीड़ित से google pay account की कुछ जानकारी ली और उनके खाते से 45000 रुपये फ्रॉड करके निकाल लिए।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी का गांव यूपी में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर पर है और वहां के ज्यादातर लोग ऐसे ही फ्रॉड केस करते रहते हैं। जो उत्तर प्रदेश पुलिस और हिमाचल पोलिस कुल्लू की करीब 40 लोगों की एक ज्वाइंट रेडिंग टीम बनाई गई और आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी गई।
जो इस टीम ने इस फ्रॉड केस के मुख्य सरगना आरोपी को मथुरा गोवर्धन से गिरफ्तार किया और उसे कुल्लू थाने लाए हैं। इस आरोपी ने हिमाचल में अन्य लोगो के साथ भी ऐसे फ्रॉड किए हैं जिनकी जांच जारी है। कुल्लू पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार के फ्रॉड से सावधान रहें और किसी भी कीमत पर ओटीपी या बैंक की जानकारी ना दें और ना ही किसी अनजान के अकाउंट में पैसे जमा करें।किसी भी संशय की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।