नौकरी/युवा

Video : बिलासपुर के इस युवक में है ऐसा टैलेंट, कि बना सकता है आपकी स्टीक तस्वीर, देखिए वीडियो

हम आपको हिमाचल प्रदेश के एक ऐसे शख्स से आपको रूबरू करवाना चाहते हैं जो बिलासपुर के कुठेडा गांव का रहने वाला है। इनकी पेंटिंग में काफी रूचि है , उन्होंने बताया कि ये किसी को भी देखकर किसी की भी स्टीक तस्वीर बना सकते हैं ,लेकिन इस युवक को एक ऐसा प्लेटफार्म नहीं मिल रहा है जिसके जरिए यह अपने सपनों को पूरा कर सके। आप इनकी कला को देखकर इनके कायल हो जाएंगे।

अमन कपिल बताते है कि…..

मेरा नाम अमन कपिल है और मेरे पिता जी का नाम सुरेंद्र कुमार है मेरे पिता जी किसान है हम मिडल क्लास फेमिली से है मुझे बचपन से ही पेंटिग बनाने का शौक है बचपन में जमीन पर ही कलाकारी करता था, मैं 4th class तक अनुपम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुठेडा  में पढ़ता था,उसके बाद मैनें सरकारी स्कूल में एडमिशन लिया, जहां पर छोटे-मोटे पेंटिग कंपटीशन हुआ करते थे, उसमें मैं प्रथम स्थान प्राप्त करता था अभी मेरी उम्र केवल 17साल ही है। सरकारी स्कूल से ही मेरी पेंटिग में पहचान बनी थी, मैं एक अच्छा आर्टिस बनना चाहता हूं लेकिन मुझे कोई अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिल रहा है हां अगर आप मेरी कोई मदद कर सकते हैं तो बताएं जब कोई मेरे को चिढाता है तो मैं पेंटिंग 10-15 मिनट के बीच में बना लेता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button