
धर्मशाला। सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग, गगल ने जानकारी दी कि सल्ली से खड़ी बेही सड़क वाहनों के लिए अवरूद्ध रहेगा। उन्होंने बताया इस सड़क पर सीमेंट कंक्रीट के काम को एक साथ करने के कारण यह सड़क 29 मार्च से 05 अप्रैल, 2022 तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखी जाएगी।